हरिद्वार: औद्योगिक नगरी भेल में एक बार फिर रफ्तार (road accident in haridwar bhel) का कहर देखने को मिला. भेल बाउंड्री गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल जा रही महिला को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान राहगीरों ने कार सवार को पकड़ कर जमकर (People thrashed the car driver fiercely) पीटा. घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
सिडकुल बनने के बाद से भेल मध्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. जिसके चलते सुबह शाम इस सड़क पर काफी भीड़ रहती है. सोमवार की शाम भेल बाउंड्री गेट की तरफ से एक महिला पैदल जा रही थी. तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला दूर जा गिरी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.