उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर जा रही महिला को कार में बदमाशों ने किया अगवा, नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश

हरिद्वार में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. पहला मामला औद्योगिक नगरी सिडकुल का है. जहां एक महिला को कुछ बदमाशों ने जबरस्ती कार में खींचकर उसके साथ मारपीट की. दूसरा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है, जहां एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर संगीन आरोप लगाये हैं. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया.

woman-going-on-duty-in-haridwar-was-kidnapped-by-miscreants-in-the-car
ड्यूटी पर जा रही महिला को कार में बदमाशों ने किया अगवा

By

Published : Apr 16, 2022, 10:25 AM IST

हरिद्वार: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद औद्योगिक नगरी सिडकुल में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह सड़क पर चलती महिलाओं को कार में खींचने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब फैक्ट्री से घर जा रही एक महिला को कार सवार चार बदमाशों ने कार के अंदर खींच लिया. जिसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश भी किया गया. महिला को जब होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला अमरोहा हाल निवासी रावली के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती है. शुक्रवार को वह ड्यूटी पर जा रही थी. तभी मंत्रा अपार्टमेंट के पास पहुंचते ही पीछे से अज्ञात कार में सवार 4 युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में खींचकर बैठा लिया. जिसके बाद उसे नशीली देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में मारपीट करते हुए उसे सिडकुल में ही सड़क पर फेंककर वे फरार हो गए. जब उसकी पत्नी को होश आया तो वह सड़क किनारे पड़ी थी. पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जिस इलाके की घटना बताई जा रही है, उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें-गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया था दल, गंगा में डूबने से दो की मौत

विवाहिता ने लगाए ससुरालियों पर संगीन आरोप:वहीं, एक और मामले में कनखल थाना पुलिस ने एक विवाहिता की तहरीर पर पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी थाना झबरेड़ा के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी में परिवार वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज में कार सहित सभी सामान दिया था.

शादी वाले दिन ही सास अपने लिए सोने का हार और सोने की अंगूठी, जेठ अपने लिए बाइक और सोने की अंगूठी, पति दो लाख रुपये की मांग करने लगे थे. उस समय किसी तरह समझा-बुझाकर विवाहिता को विदा कर दिया, लेकिन ससुराल में इस बात को लेकर परेशान करते हुए मारपीट की जाने लगी. अक्तूबर 2021 में वह परेशान होकर अपने मायके आ गई. दिसंबर माह में ससुराल वाले साथ ले गए. विवाहिता का आरोप है कि घर पर अकेली होने का फायदा उठाते हुए जेठ ने चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. सास और ननद को इस बारे में बताया तो उन्होंने किसी के सामने कुछ बोलने पर जलाकर मारने की धमकी दी. इसके बाद उसे मायके छोड़कर घटना का जिक्र किसी से न करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details