उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला ने ट्रेन में नवजात बच्चे को दिया जन्म, दोनों हायर सेंटर रेफर - हायर सेंटर

गर्भवती महिला ने ट्रेन में शिशु को जन्म गर्भवती महिला ने ट्रेन में शिशु को. बिहार की रहने वाली महिला लुधियाना से दुर्गयाना एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर जा रही थी.अचानक प्रसव पीड़ा होने के चलते महिला चीखने और चिल्लाने लगी. जीआरपी ने ट्रेन रुकवा कर ट्रेन के अंदर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई.

गर्भवती महिला ने ट्रेन में नवजात बच्चें को दिया जन्म

By

Published : Aug 30, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 6:17 PM IST

रुड़कीः एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में शिशु को जन्म दिया. जीआरपी ने ट्रेन के अंदर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई. जीआरपी ने तुरंत आपात सेवा से प्रसूता व शिशु को महिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

गर्भवती महिला ने ट्रेन में नवजात बच्चे को दिया जन्म

गौर हो कि ये मामला दुर्गयाना एक्सप्रेस का है. बताया जा रहा है कि बिहार की रहने वाली महिला लुधियाना से दुर्गयाना एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर जा रही थी. तभी अचानक प्रसव पीड़ा होने के चलते महिला चीखने और चिल्लाने लगी. जिससे चलती ट्रेन में हड़कंप मच गया. वहीं जीआरपी पुलिस के द्वारा ट्रेन का स्टॉपेज रुड़की में न होने के बावजूद भी रुड़की में ट्रेन को रुकवाया और ट्रेन के अंदर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई गई.

पढ़ेःपीएम मोदी के भाई गंगा आरती में हुए शामिल, बोले- तीर्थनगरी से बेहतर आध्यात्मिक स्थान कोई नहीं

जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए रुड़की के सिविल अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इधर ट्रेन में बच्चे के जन्म की खबर से यात्रियों में चर्चा का विषय बना रहा.

Last Updated : Aug 30, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details