रुड़कीः एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में शिशु को जन्म दिया. जीआरपी ने ट्रेन के अंदर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई. जीआरपी ने तुरंत आपात सेवा से प्रसूता व शिशु को महिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
गौर हो कि ये मामला दुर्गयाना एक्सप्रेस का है. बताया जा रहा है कि बिहार की रहने वाली महिला लुधियाना से दुर्गयाना एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर जा रही थी. तभी अचानक प्रसव पीड़ा होने के चलते महिला चीखने और चिल्लाने लगी. जिससे चलती ट्रेन में हड़कंप मच गया. वहीं जीआरपी पुलिस के द्वारा ट्रेन का स्टॉपेज रुड़की में न होने के बावजूद भी रुड़की में ट्रेन को रुकवाया और ट्रेन के अंदर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई गई.