हरिद्वारःकरोड़ों की लागत से बने हरिद्वार के मेला अस्पताल के बाहर का एक वीडियो शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ने जहां पूरे स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार किया है तो वहीं 108 सेवा की भी पोल खोल दी है. मेला अस्पताल के बाहर एक गर्भवती महिला को ना तो अस्पताल में उपचार मिल सका और ना ही महिला अस्पताल ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस. जिसके चलते महिला ने सड़क पर ही नवजात को जन्म दे दिया.
कहने को हरिद्वार में 3 बड़े अस्पताल सिर्फ आधा आधा किलोमीटर की दूरी पर हैं. लेकिन, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसने स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी. वीडियो मेला अस्पताल के बाहर का है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा से परेशान एक गरीब महिला ने 1 घंटे तक 108 एवं सरकारी एंबुलेंस के आने का इंतजार किया. लेकिन बारिश के दौरान जब दोनों ही मौके पर नहीं पहुंची तो महिला ने मेला अस्पताल के बाहर ही सड़क पर अपने बच्चे को जन्म दे दिया.
ये भी पढ़ेंः घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने सड़क से खुद हटाए बोल्डर, खीसें निपोरता रहा JCB वाला