उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले पति ने महिला के साथ किया रेप, 10 साल पहले हो गया था दोनों का तलाक - सिडकुल थाना

हरिद्वार जिले में तलाकशुदा महिला ने अपने पहले पति पर रेप का आरोप लगाया (rape case against ex husband) है. महिला की तहरीर पुलिस ने सिडकुल थाने (sidcul police station) में मुकदमा दर्ज कर लिया (Woman filed rape case) है. हालांकि अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

siidcul police station Haridwar
siidcul police station Haridwar

By

Published : Sep 7, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 9:07 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाने में महिला ने अपने पहले पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया (Woman filed rape case) है. पति की मारपीट की हरकतों से परेशान होकर महिला ने 10 साल पहले तलाक ले लिया था, लेकिन तलाक के बाद भी आरोपी महिला की परेशान करता आ रहा है. अब तो उसने हद कर दी और पूर्व पत्नी का रेप किया (rape case against ex husband) है.

सिडकुल थाना पुलिस (siidcul police station) ने बताया कि महिला यूपी के मेरठ जिले के मवाना इलाके की रहने वाली है. उसने सिडकुल थाने में अपने पूर्व पति के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने कहा कि वह सिडकुल के एक गांव में किराए के भवन में गोद ली गई बच्ची के साथ रहती है.
पढ़ें-14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल की सजा और 60 हजार का जुर्माना

महिला का आरोप है कि उसका पहला पति शराब के नशे में आकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता है. आरोप है कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि पूर्व पति के माता-पिता ने भी उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी.

इस संबंध में उसने सिडकुल पुलिस और एसएसपी के यहां भी शिकायत की. मगर जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि पूर्व पति और उसके माता-पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details