उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति के दोस्तों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले में महिला ने पति के दो दोस्तों पर दुष्कर्म के प्रयास करने के चलते मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ये मामला दर्ज किया है. क्योंकि पहले पुलिस पीड़िता तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी.

rape
rape

By

Published : Dec 12, 2022, 7:21 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ क्राइम का ग्राफ घटने की जगह बढ़ता जा रहा है. वहीं, पुलिस भी कई बार महिलाओं का साथ देने के बचाए अपराधियों के साथ ही खड़ी होती नजर आती है, जिससे अपराधियों के हौसले और अधिक बढ़ जाते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है. यहां पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा ही दर्ज नहीं किया. हालांकि बाद में जब पीड़िता कोर्ट गई तो पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा. पीड़िता ने अपने पति के दो दोस्तों पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली में रहने वाली महिला के साथ पति के दो दोस्तों कृष्ण कुमार और राहुल ने छेड़छाड़ करते हुए रेप का भी प्रयास किया. आरोप है कि बीते तीन नवंबर को पति की गैर मौजूदगी में दोनों घर पर आए. उसे अकेला देखकर दोनों ने पीछे से पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगे. आरोप है कि दोनों आरोपियों ने महिला को दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उससे मारपीट भी की. हालांकि जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए.
पढ़ें-पुलिस हिरासत में पंतनगर विवि में छेड़छाड़ का आरोपी डॉक्टर, छात्रों का धरना समाप्त

पीड़िता आरोप है कि वो कई बार पुलिस को इस मामले की शिकायत कर चुकी है, लेकिन पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया. आखिर में पीड़िता को इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. रानीपुर कोतवाली इंचार्ज रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details