रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में जहरीला पदार्थ खाने के बाद एक विवाहिता की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल पक्ष के लोगों को ठहराया है. वहीं, महिला के परिजनों ने उसके जेठ व अन्य ससुरालियों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी मोमिना पुत्री सलीम का निकाह साल 2007 में कलियर के महमूदपुर गांव निवासी इरफान पुत्र रिफाकत के साथ किया था. शादी के बाद उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. सोमवार की रात मोमिना की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मामले की सूचना पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को दी.