रुड़की: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर रुड़की से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंकरपुरी गांव (Shankarpur Village) में संदिग्ध बुखार से एक महिला की मौत (Woman dies of suspected fever) हो गई. महिला की मौत से गांव में दहशत का माहौल (Panic in Shankarpuri village) बन गया है. वहीं, शंकरपुरी गांव में बुखार से बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित हैं. कई ग्रामीणों में डेंगू रैपिड पॉजिटिव भी आ चुका है. पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में डेरा डाले हुए है.
रुड़की के शंकरपुर गांव में बुखार से महिला की मौत, 100 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग का गांव में डेरा - health department negligence
रुड़की के शंकरपुर गांव (Shankarpur Village) में महिला की संदिग्ध बुखार से मौत (Woman dies of suspected fever) हो गई है. मौत के बाद में शंकरपुरी गांव में दहशत का माहौल है. गांव में करीब 100 लोग बुखार से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है.
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 100 बुखार पीड़ितों के खून के सैंपल लिए थे, इनकी एलाइजा जांच कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस महिला की मौत हुई है, उसने एक निजी पैथोलॉजी लैब से ब्लड टेस्ट कराया था. महिला की रिपोर्ट में प्लेटलेट्स 41 हजार आई थी. हालांकि, ये भी माना जा रहा है कि महिला की मौत किसी और कारण से हुई है.
बहरहाल 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा रोष है. उनका कहना है कि गांव में पिछले एक माह से बुखार का प्रकोप चल रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से गांव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नहीं कराया गया है. उधर महिला की मौत की खबर सुनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है, जो हर पहलू पर जांच कर रही है.