हरिद्वार: पथरी के पास योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि फूड पार्क परिसर में बस से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुस्साए महिला के परिजन व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फूड पार्क के गेट पर जमकर नारेबाजी की.
हरिद्वार के पथरी के पास योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि की पदार्था स्थित फैक्ट्री में एक महिला की बस से कुचल कर मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजे की मांग पर अड़ी भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की कई देर मैनेजमेंट से वार्ता हुई. लेकिन वार्ता से कोई हल नहीं निकल सका. गुस्साए परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री गेट के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
पतंजलि फूड पार्क परिसर में महिला की मौत, भीम आर्मी और परिजनों ने किया प्रदर्शन - Haridwar Incident News
पतंजलि फूड पार्क परिसर में बस से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
haridwar
पढ़ें-ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर को बड़ी राहत, HC ने रोकी गिरफ्तारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल सिंदे ने बताया 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग रखी गई है. अगर, मांग पूरी नहीं होती है तो गेट पर ताला लगाकर धरना दिया जायेगा.
Last Updated : Jul 20, 2021, 2:50 PM IST