उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रुड़की के निजी अस्पताल (Ruckus in Roorkee private hospital) में इलाज के दौरान एक महिला की मौत (woman dies during treatment) हो गई. वहीं, मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया और बमुश्किल मामला शांत करवाया गया.

Etv Bharat
रुड़की के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत

By

Published : Oct 30, 2022, 6:59 PM IST

रुड़की: निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही (woman dies during treatment) का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा (Ruckus in Roorkee private hospital ) कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को बमुश्किल शांत करवाया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. हंगामे की खबर मिलते ही जब मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर से सवाल करने पर डॉक्टर मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गए.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी 30 वर्षीय आराधना जुयाल पत्नी सुशील जुयाल का रसौली का ऑपरेशन चंद्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में किया जाना था. जिसके लिए परिजनों ने उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया. रविवार को ऑपरेशन के लिए चिकित्सक उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले गए. बताया गया है कि ऑपरेशन से पहले बेहोशी के लिए एनिथिशिया दिया गया था, जिसके बाद आराधना की मौत हो गई.

रुड़की के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत.

पढ़ें-पुलकित आर्य की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, जैसे ही उनकी मौत की खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. सूचना पाकर अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि एनिथिशिया देने में लापरवाही की गई है. वहीं, इस मामले के बाद आईएमए के पदाधिकारी और सदस्य भी मौके पर एकत्र हो गए. चिकित्सकों के अनुसार महिला को अटैक आया होगा, इसलिए उसकी मौत हुई है. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details