रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव में एक और विवाहिता दहेज हत्या की भेंट चढ़ गई. दहेज लोभियों ने लगातार विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. दो दिन पहले विवाहिता को खाने में जहर देकर जान से मारने की कोशिश की. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का लगाया है और थाने में पुलिस को नामदज तहरीर दी है.
बता दें, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी कोमल की शादी कुछ वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश में देवबंद स्थित धमात गांव निवासी राकुल के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. राकुल से कोमल को दो बच्चे भी हैं, लेकिन कोमल को ससुराल पक्ष के लोग बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. 2 दिन पहले भी ऐसा ही हुआ और उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए ससुरालियों ने उसके खाने में जहर देकर उसे मारने का प्रयास किया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई.