उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो जख्मी - रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

रुड़की में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग जख्मी हो गए हैं.

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

By

Published : Jun 27, 2021, 3:13 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारोना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है. जबकि, उसकी बेटी और पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.

बताया जा रहा है कि लक्सर क्षेत्र के अकोढ़ा खुर्द निवासी विकास अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर हरचंदपुर गांव गए थे. वापस लौटते समय गाधरोना के समीप एक ईंटों से भरे ट्रक को जैसे ही ओवरटेक किया. तभी सामने से रहे दूसरे गाड़ी को बचाने की चक्कर में अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया.

पढ़ें: PM ने 'मन की बात' में की पौड़ी के शिक्षक सच्चिदानंद भारती की तारीफ

हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें विकास की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, विकास और उनकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details