उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, बेटे की चाहत में हत्या का आरोप - रुड़की ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि बेटे की चाहत में ससुराल वालों ने उनकी बेटी को जहर दे दिया. महिला की दो बेटियां हैं.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Jul 11, 2022, 4:04 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के मायके वालों में ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है. शादी के बाद विवाहिता ने दो बेटियों को जन्म दिया था. ससुराल वाले बेटा चाहते हैं, इसीलिए उसे परेशान किया जा रहा था और अब उसे जहर देकर मार दिया.

ये पूरा मामला गोकलपुर गांव का है. महिला के परिजनों ने बताया कि 26 साल की निरसल निवासी इक्कड़ कलां थाना पथरी की शादी पांच साल पहले झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकलपुर गांव निवासी अंकुर पुत्र धर्मवीर के साथ हुई थी. शादी के बाद निरसल को दो बेटियां हुईं. निरसल की बड़ी बेटी तीन साल और छोटी बेटी डेढ़ साल की है. रविवार देर रात को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
पढ़ें-खुल गई रामनगर के भूपाल की मर्डर मिस्ट्री, हत्या आरोपी पिता और भाई अरेस्ट

निरसल के परिजनों के मुताबिक जैसे ही उन्हें निरसल के मौत की खबर मिली, वे सीधे गोकलपुर गांव पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने बेटे की चाहत में उनकी बेटी की हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार बेटी के ससुराल वालों ने उन्हें उसकी मौत भी खबर भी नहीं दी थी. गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन पर निरसल की मौत के बारे में बताया था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है. अभी पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details