लक्सर:कोतवाली लक्सर (Kotwali laksar) क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (woman died in suspicious circumstances) हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - Laksar latest news
लक्सर (Kotwali laksar) क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (woman died in suspicious circumstances) हो गई. वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पिछले लंबे समय से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने ही इसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पुलिस को 112 टोल फ्री नंबर पर केवलपुरी गांव में एक महिला की मौत सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में ले लिया. लक्सर से सीओ विवेक कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई. सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन भी ससुराल पहुंचे. इस दौरान मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि मृतका के गले पर उन्होंने निशान देखा है. युवती की करीब पांच वर्ष पूर्व केवलपुरी गांव निवासी विक्की से शादी हुई थी.
पढ़ें-पीएम रिपोर्ट के बाद पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज, मृतक के गले पर थे चोट के निशान
मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पिछले लंबे समय से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने ही इसकी हत्या की है. वहीं लक्सर सीओ विवेक कुमार (laksar CO Vivek Kumar) ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल उनके द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.