उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, महिला की मौत - मिनी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी

रुड़की में एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई है. दो लोग घायल हो गए हैं.

roorkee news
महिला की मौत

By

Published : Nov 2, 2020, 11:33 AM IST

रुड़कीः कलियर थाना क्षेत्र में भगवानपुर बाईपास पर एक मिनी ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का बेटा और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार युवक विजय अपनी मां और बेटी को लेकर हरिद्वार से भगवानपुर की ओर जा रहा था. तभी भगवानपुर बाईपास पर पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग नीचे आ गिरे. युवक की मां की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःमसूरीः खाई में गिरने से महिला की मौत, खोजबीन को गए दो लोग भी घायल

वहीं, हादसे में विजय और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विजय बिजनौर का निवासी है. वो भगवानपुर की एक कंपनी में काम करता है. जबकि, उसका छोटा भाई हरिद्वार में काम करता है. हालांकि, अभी तक पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details