रुड़कीः कलियर थाना क्षेत्र में भगवानपुर बाईपास पर एक मिनी ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का बेटा और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार युवक विजय अपनी मां और बेटी को लेकर हरिद्वार से भगवानपुर की ओर जा रहा था. तभी भगवानपुर बाईपास पर पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग नीचे आ गिरे. युवक की मां की मौके पर ही मौत हो गई.