लक्सर:रुड़की मार्ग पर रविवार को एक टेंपो ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि पति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, आरोपी टेंपो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली के मुटकाबाद गांव निवासी ऋषिपाल अपनी पत्नी के साथ महाराजपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान लक्सर-रुड़की मार्ग पर बसेड़ी गांव के बस अड्डे के पास पीछे से आ रहे एक टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपति निचे गिर गए. इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई और ऋषिपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना की जानाकरी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.