हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कूड़ा बीनने वाली महिला की पानी की मोटर से करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
हरिद्वार में करंट लगने से महिला की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
हरिद्वार में मंगलवार शाम करंट लगने से महिला की मौत हो गई. महिला कूड़ा बीनने का काम करती थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली कि ईदगाह रोड पर शौकत के प्लाट में स्थित झुग्गी में रहने वाली आमिया खातून की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
पढ़ें-साहसी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, शादियों में दुल्हन की ज्वेलरी पर करते थे हाथ साफ
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला परिवार के साथ ज्वालापुर क्षेत्र में रहती है, जो कूड़ा बीनने का काम करती थी. शाम को पानी की मोटर चलाकर काम करते समय करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गई.