उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में डूबने से महिला की मौत, हादसा या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

महिला का गंगा में डूबने का कारण कोई हादसा या फिर उसने आत्महत्या की है. इसके बारे में पुलिस अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह पा रही है. महिला की अभीतक शिनाख्त भी नहीं हो पाई है.

haridwar
गंगा में डूबने से महिला की मौत

By

Published : Nov 17, 2020, 7:18 PM IST

हरिद्वार: डाम कोठी के पास ओम पुल से एक महिला गंगा में गिर गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तक महिला की मौत हो गई थी. लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है.

गंगा में डूबने से महिला की मौत.

जानकारी के मुताबिक ,डाम कोठी के पास ओम पुल पर शाम को स्थानीय लोग घूमने के लिए जाते हैं. तभी उनकी नजर ओम पुल के नीचे गंगा में एक महिला पर पड़ी है, जो हाथ पैर चला रही थी. लोगों ने महिला का बचाने के प्रयास भी किया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें-हल्द्वानी: पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने किया काठगोदाम रेलवे स्टेशन का दौरा

पुलिस तत्काल महिला को बंगाली हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को निकट बंगाली हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र 45 से 50 के बीच लग रही है. हालांकि, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसीलिए अभी ये कहना भी मुश्किल है कि महिला किसी हादसे का शिकार हुई है या फिर उसने खुदकुशी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details