उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नाटक की महिला श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक से 22 लोगों का एक जत्था हरिद्वार स्नान के लिए आया था. वापस लौटते समय सभी लोग लिब्बरहेड़ी गांव के पास सड़क किनारे रुक गए, जहां पर बैठकर खाना बनाया जा रहा था. तभी पदमिन बाई नाम की एक बुजुर्ग महिला शौच जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. तभी महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

Woman devotee of Karnataka died in road accident at roorkee
कर्नाटक की महिला श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : May 15, 2022, 3:38 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लिब्बरहेड़ी गांव के पास हाईवे पर सड़क पार कर रही एक महिला को देर रात किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कर्नाटक की रहने वाली थी, जो जत्थे के साथ स्नान के लिए हरिद्वार आई थी. वहीं, स्नान करके वापस लौटते समय यह घटना हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक से 22 लोगों का एक जत्था हरिद्वार स्नान के लिए आया था. वापस लौटते समय सभी लोग लिब्बरहेड़ी गांव के पास सड़क किनारे रुक गए, जहां पर बैठकर खाना बनाया जा रहा था. तभी पदमिन बाई नाम की एक बुजुर्ग महिला शौच जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. तभी महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-चंपावत उप चुनाव में भाजपा ने महिला वोटरों को साधने का बनाया प्लान, रेखा आर्य को दी जिम्मेदारी

वहीं, घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details