हरिद्वारः रुड़की के कस्बा लंढौरा में एक महिला का शव छोटा हाथी वाहन से बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी. तभी मोहल्ले वालों ने देख लिया. ऐसे में आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, लंढौरा के मोहल्ला किला में मदन शर्मा का मकान है, जो सालों से कनखल हरिद्वार में रहते हैं. उन्होंने अपने मकान का एक कमरा यूपी के बरेली निवासी एक शख्स को किराए पर 4 महीने पहले दिया था. शख्स कस्बे में सब्जी का ठेला लगाता था. उसके साथ उसकी पत्नी भी साथ रहती थी.
आज सुबह शख्स और उसकी पत्नी छोटा हाथी में अपना सामान भर रहे थे तभी मोहल्ले की औरतें आ गईं. जिन्हें देखकर वो घबरा गए और कंबल में लिपटे बोरे को वहीं छोड़कर छोटा हाथी (वाहन) लेकर फरार हो गए. इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंःदोस्त ने कमरे पर बुलाकर छात्रा के साथ किया रेप, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराकर हो गया फरार