हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र में स्थित एक घर से संदिग्ध हालत में एक महिला का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, घर के बाहर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है. वहीं, पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. साथ ही जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, कनखल थाना क्षेत्र के पहाड़ी बाजार में स्थित एक घर में एक महिला बेहोशी की हालत में मिली. जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.