उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को आइसोलेशन के लिए भेज दिया है.

laksar corona virus
लक्सर कोरोना वायरस

By

Published : Aug 24, 2020, 12:57 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में वॉर्ड नंबर-7 में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने महिला को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है. साथ ही प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को महिला के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के आदेश दिए गए हैं.

दरअसल, लक्सर में बीते दिन वॉर्ड नंबर-7 के अंतर्गत ओवर ब्रिज के नीचे रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद प्रशासन की ओर से पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस क्षेत्र में शत-प्रतिशत सेंपलिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं. ओवर ब्रिज के नीचे खड़े होने वाले टैंपो और रिक्शा चालकों को भी अपना कोरोना परीक्षण कराने का अनुरोध किया गया है. वहीं, पुलिस को कुछ दिनों के लिए ओवर ब्रिज के नीचे वाहन खड़ा न करने और दुकान न खुलने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों में रोष, जानिए वजह

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि ओवर ब्रिज के पास एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसे आइसोलेशन के लिए हरिद्वार भेज दिया गया है. साथ ही क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details