रुड़की: तीन तलाक की पीड़ित महिला इंसाफ के लिए पुलिस थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़िता ने रुड़की में प्रेस वार्ता कर पुलिस और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता ने बताया कि पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है और इसके अलावा दो अन्य शादियां भी कर रखी है. पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उस तहरीर के आधार पर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की.
पहली पत्नी को तलाक देकर, दो अन्य महिलाओं के साथ रह रहा पति पढ़ें- महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी महिला का आरोप है कि उसकी पति अय्याश है और भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगियां बर्बाद करता है. आरोप है कि पिछले दिनों आरोपी पति ने अपनी पहली पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर उसको छोड़कर दिया. साथ ही कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़िता इंसाफ के लिए थाने भी गई है, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पीड़िता ने बताया कि करीब 8 साल पहले उसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन पिछले कुछ सालों से पति ने पत्नी पर अत्याचार करने शुरू कर दिए. आए दिन उसके साथ मारपीट होती है. इस दौरान महिला को पता चला कि उसके पति ने उसके अलावा दो और शादियां कर रखी है. इस बारे में जब महिला ने पति से बात करनी चाहि और उसे समझाने के प्रयास किया तो उसने उल्टा अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसे छोड़कर चला गया.
पढ़ें- रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बीती 7 नवंबर को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र भी दिया था, जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता का आरोप है कि वह कोतवाली और कचहरी के चक्कर काट-काटकर थक चुकी है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. पीड़िता ने बताया कि उसका चार साल का बेटा भी है.