हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. सूचना पाकर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को पता चला है कि महिला के पति ने उसके गहने गिरवी रख दिए थे. इस कारण वह काफी गुस्से में थी. अब पुलिस महिला के परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है.
हरिद्वार: पति ने गहने गिरवी रखे तो पत्नी ने घर में फांसी लगाकर दी जान - हरिद्वार अपराध समाचार
हरिद्वार में अल्मोड़ा निवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने आर्थिक तंगी के चलते उसके कुछ गहने गिरवी रख दिए थे. इससे नाराज होकर महिला ने आत्महत्या की होगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![हरिद्वार: पति ने गहने गिरवी रखे तो पत्नी ने घर में फांसी लगाकर दी जान Haridwar News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16756233-thumbnail-3x2-hrd.jpg)
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नवोदय नगर में पिछले कुछ सालों से अल्मोड़ा का रहने वाला राजेंद्र अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रभा के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसके पति ने उसके कुछ गहने गिरवी रख दिए थे. इससे प्रभा काफी परेशान थी. गुरुवार सुबह प्रभा ने घर में पंखे से लटक मौत को गले लगा लिया. राजेंद्र द्वारा इसकी सूचना सिडकुल थाना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: घरेलू विवाद में महिला ने काटी हाथ की नस, अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस ने शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल प्रभा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों की शादी को अभी सिर्फ 3 साल ही हुए थे. लिहाजा यदि उसके परिजन पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करेगी. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज कराने की बात नहीं की गई है.