लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी. पुलिस को दी तहरीर के अनुसार 24 दिसंबर को महिला को ससुरालियों ने रुड़की स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है.
लक्सर: संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने दी जान, परिजनों ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप - दहेज के लिए प्रताड़ित
लक्सर कोतवाली के फतवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने आत्महत्या कर ली. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें: नए साल के जश्न में नशा परोसने की थी तैयारी, STF ने हेरोइन के साथ ड्रग्स तस्कर को किया अरेस्ट
वहीं, घटना के बाद परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित पिता के मुताबिक उनकी पुत्री ने लक्सर के विकास के साथ साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. शादी के कुछ समय बाद ही विकास दहेज के लिए उनकी लड़की को परेशान करने लगा. ऐसे में जब उनकी बिटिया से रोज-रोज की प्रताड़ना सहन नहीं हुई तो उसने खुदकुशी कर ली.