उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पानी की टंकी पर 'नौटंकी', नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए. महिला की पानी की टंकी पर चढ़कर वहां से कूदने की धमकी दे रही है. काफी देर तक समझाने के बाद महिला टंकी से नीचे उतरने की तैयार हुई. कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने शराब पी रखी थी, इसीलिए उसने ऐसा किया है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Sep 29, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:58 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आर्य नगर इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला बार-बार टंकी से छलांग लगाने की धमकी दे रही थी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शांत कर उसे नीचे उतारने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि महिला का नाम रेशमा है, जो आर्यनगर के राजीवनगर में किराए के मकान में रहती है. महिला मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाली है. पुलिस को मुताबिक गुरुवार दोपहर को उन्हें जानकारी मिली कि रेशमा नाम की महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई है और छलांग लगाने की धमकी दे रही है.

हरिद्वार में पानी की टंकी पर 'नौटंकी'
पढ़ें- कल जीता पंचायत चुनाव, आज सलाखों के पीछे गई ग्राम प्रधान बबली, पढ़ें पूरी कहानी

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों और परिजनों ने भी महिला से निवेदन किया कि वो नीचे उतर जाए. जब भी पुलिस या परिजनों में से कोई भी व्यक्ति टंकी पर ऊपर चढ़ने का प्रयास करता तो महिला कूदने की चेतावनी देती. इस वजह से कोई भी महिला के पास नहीं जा पा रहा था.

कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला शराब के नशे में है, वहीं कुछ का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है. इसीलिए वो आए दिन इस तरह का कुछ न कुछ ड्रामा करती है. हालांकि पुलिस और परिजनों के काफी मान-मनौव्वल के बाद महिला नीचे उतरने को तैयार हुई है. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षित महिला को नीचे उतारा.

Last Updated : Sep 29, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details