उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fraud with woman: सरकारी टीचर बनाने के नाम पर महिला से ठगे ₹13 लाख, 60 साल के बुजुर्ग की करतूत - हरिद्वार अपराध समाचार

हरिद्वार में एक महिला से 13 लाख की ठगी हुई है. महिला टीचर बनना चाहती थी. महिला की चाहत का एक बुजुर्ग ने फायदा उठा लिया. अपने दो साथियों के साथ मिलकर 60 साल के इस बुजुर्ग ने महिला से 13 लाख रुपए ठग लिए. चौंकाने वाली बात ये है कि महिला को इन ठगों ने बाकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र तक दे दिया.

Fraud with woman
हरिद्वार समाचार

By

Published : Feb 3, 2023, 4:50 PM IST

हरिद्वार: जितनी तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से ठग लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक महिला को सरकारी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ₹13 लाख की ठगी कर ली गई. इतना ही नहीं आरोपी ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. लेकिन महिला जब स्कूल पहुंची तो उसे ठगे जाने का पता चला. महिला की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला की नहीं लग रही थी नौकरी: आपको बता दें कि नौकरी दिलाने के नाम पर हरिद्वार में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग नौकरी पाने की आस में अपनी गाढ़ी कमाई गवा रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपशिखा उर्फ दीपा गोयल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि वह एक पढ़ी-लिखी महिला है. शिक्षिका की नौकरी पाने के लिए वह पिछले काफी समय से जतन कर रही थी. लेकिन कहीं भी सरकारी स्कूल में उसकी नौकरी नहीं लग रही थी.

बुजुर्ग ने महिला को दिया टीचर बनाने का झांसा: कुछ समय पहले उसकी मुलाकात 60 वर्षीय गुलशन सिंह पुत्र रामदास निवासी एलआईसी ऑफिस सराय रोड ज्वालापुर से हुई. बुजुर्ग आदमी ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए उससे कागजात ले लिए. महिला को बताया गया कि सरकारी स्कूल में नौकरी लग जाएगी. लेकिन इसके लिए पैसा देना पड़ेगा. इसके लिए आरोपी ने अपने साथी 45 वर्षीय वीरेंद्र आर्य को सर सैयद एजुकेशनल सोसायटी का अध्यक्ष बताते हुए मिलाया. गुलशन ने बताया कि यह आपकी नौकरी लगा देगा.

टीचर बनाने के नाम पर ठग लिए 13 लाख रुपए: वीरेंद्र के साथ एक और अज्ञात व्यक्ति महिला से मिला था. इन तीनों ने अलग-अलग बार में कुल तेरह लाख रुपए महिला से ऐंठ लिए. इतना ही नहीं महिला को एक सरकारी स्कूल का नियुक्ति पत्र भी इन लोगों ने थमा दिया. लेकिन महिला के उस समय होश उड़ गए जब वह स्कूल में नियुक्ति लेने गई तो उसे पता चला कि वह नियुक्ति पत्र फर्जी है. उनके यहां किसी तरह के किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं निकाली गई है.

पैसे लौटाने से मना कर रहे ठग: महिला ने इसके बाद दोनों आरोपियों से संपर्क किया और अपने पैसे वापस देने की मांग की. लेकिन आरोप है कि आरोपियों ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए पैसे ना देने की धमकी दी. पैसे मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: AE-JE Paper Leak: CM के निर्देश पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा, PSC कर्मी संजीव चतुर्वेदी ने कराया था पेपर लीक

तीन ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि महिला की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details