हरिद्वार: जितनी तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से ठग लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक महिला को सरकारी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ₹13 लाख की ठगी कर ली गई. इतना ही नहीं आरोपी ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. लेकिन महिला जब स्कूल पहुंची तो उसे ठगे जाने का पता चला. महिला की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला की नहीं लग रही थी नौकरी: आपको बता दें कि नौकरी दिलाने के नाम पर हरिद्वार में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग नौकरी पाने की आस में अपनी गाढ़ी कमाई गवा रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपशिखा उर्फ दीपा गोयल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि वह एक पढ़ी-लिखी महिला है. शिक्षिका की नौकरी पाने के लिए वह पिछले काफी समय से जतन कर रही थी. लेकिन कहीं भी सरकारी स्कूल में उसकी नौकरी नहीं लग रही थी.
बुजुर्ग ने महिला को दिया टीचर बनाने का झांसा: कुछ समय पहले उसकी मुलाकात 60 वर्षीय गुलशन सिंह पुत्र रामदास निवासी एलआईसी ऑफिस सराय रोड ज्वालापुर से हुई. बुजुर्ग आदमी ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए उससे कागजात ले लिए. महिला को बताया गया कि सरकारी स्कूल में नौकरी लग जाएगी. लेकिन इसके लिए पैसा देना पड़ेगा. इसके लिए आरोपी ने अपने साथी 45 वर्षीय वीरेंद्र आर्य को सर सैयद एजुकेशनल सोसायटी का अध्यक्ष बताते हुए मिलाया. गुलशन ने बताया कि यह आपकी नौकरी लगा देगा.