हरिद्वार: जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला को फोन कर एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसके खाते से 59 हजार रुपये उड़ा (Fraud from Haridwar woman) दिए. पुलिस (Haridwar Shyampur Police Station) ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरिद्वार में बैंक अधिकारी बनकर महिला से की ठगी, मुकदमा दर्ज - Woman cheated by posing as bank officer
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी (online fraud from woman) करने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसके खाते से 59 हजार रुपये उड़ा (Fraud from Haridwar woman) दिए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
बता दें कि शिवानी अमोली निवासी ग्राम चमरिया, लालढांग के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और खाते में कुछ खामियां होने की बात कहते हुए फोन-पे और आस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा.
पढ़ें-पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप में फंसा रुड़की बीईजी में तैनात अकाउंटेंट, मुकदमा दर्ज
शिवानी का कहना है कि एप डाउनलोड करते ही मोबाइल फोन में ओटीपी के मैसेज आने लगे. खाते से अलग-अलग समय पर 58 हजार 995 रुपये गायब हो गए. श्यामपुर थानाध्यक्ष (Haridwar Shyampur Police Station SHO) विनोद थपलियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही साइबर क्राइम सेल को भी घटना से अवगत करा दिया गया है. मामले में कार्रवाई जारी है.