रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर पंखे पर लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवती की शादी ढाई महीने पहले ही हुई थी.
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर गांव में एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने के बाद पंखे से लटकाने का आरोप लगाया है.