हरिद्वार:रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लोहा पुल से एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान महिला ने अपने एक साल के बच्चे को गाड़ी में ही छोड़ दिया था. छलांग लगा रही महिला को देखते ही राहगीर शोर मचाने लगे. जिसके बाद वहां पर मौजूद दो युवकों ने अपनी जान पर खेलकर महिला को गंग नहर से बाहर निकाला. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- पौड़ी: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति भेजा गया जेल
गृह कलेश के चलते एक साल के बच्चे को गाड़ी में छोड़ गंगनहर में कूदी महिला, दो युवकों ने बचाई जान - हरिद्वार आत्महत्या प्रयास
महिला के गंग नहर में कूदे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
उधर, महिला के गंग नहर में कूदे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला रुड़की के लंढौरा की रहने वाली बताई जा रही है. पूछताछ पर पता चल रहा है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते गंग नहर में छलांग लगाई थी. पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को भी सूचना दी गई है. अभी महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है. वहीं, अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शी का कहना है कि महिला छलांग लगाने के बाद बचाने के लिए आवाज लगाने लगी जिसके बाद दो युवकों ने उसकी जान बचाई.