लक्सर:कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से 9.12 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा कर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में एसआई नरेंद्र तोमर और एएसआई एकता ममगई पुलिस टीम के साथ गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला अपने घर के गेट के पास स्मैक बेच रही है. एकता ममगई और नरेंद्र तोमर जब महिला के पास पहुंचे तो महिला हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगी, जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को महिला के पास से काले रंग का बैग 9.12 ग्राम स्मैक और 50 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है.