रुड़की:सिविल अस्पताल में एक महिला का करीब 5 दिनों से उपचार चल रहा है. महिला ने आज रविवार को ट्रामा सेंटर में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान महिला ने ट्रामा सेंटर के मुख्य दरवाजे पर लगे शीशे भी तोड़ दिए, जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने बमुश्किल महिला को काबू में किया.
मानसिक रूप से दिव्यांग एक महिला को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 13 जुलाई को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था. आज रविवार को अस्पताल में महिला किसी बात को लेकर भड़क गई. महिला ने सिविल अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. महिला ने सिविल अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में लगे मुख्य दरवाजे के शीशे तोड़ने के साथ अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ ने बमुश्किल महिला को काबू में किया. इस दौरान अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मची रही.
बता दें, एक महिला 12 जुलाई को रुड़की की दुर्गा कॉलोनी में अपने ससुराल वालों के घर के बाहर धरने पर बैठ गई थी, जिसके बाद ससुराल वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया था लेकिन वो नहीं मानी थी. महिला की मांग थी कि वह घर में अपनी बच्ची के साथ रहना चाहती है.