हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पहले आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब उनसे एक बेटे को जन्म दिया तो वो शादी से मुकर गया. महिला का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. दोनों सरकारी आवास में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
महिला का आरोप है कि लिव इन रिलेशनशिप के पार्टनर ने उसका यौन शोषण किया है. पीड़िता ने इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी स्वास्थ्य विभाग में तैनात है, जिसने पहले शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
पढ़ें-कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार