रुड़कीःहरिद्वार की रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया है. रुड़की की तलाकशुदा महिला ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है.
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि कई सालों से उसका सौतेला बाप ही उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. पीड़िता ने बताया पहले वह शर्म और लिहाज के कारण सबकुछ सहती रही. लेकिन पिता का उत्पीड़न बढ़ने पर उसने पुलिस से शिकायत की है.