उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी

पंचायत चुनाव के दौरान नगर में शराब की अवैध तस्करी जोरों पर हैं. ऐसे में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है.

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2019, 3:44 PM IST

लक्सरः पंचायत चुनाव के दौरान नगर में शराब की अवैध तस्करी जोरों पर हैं. ऐसे में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है.

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र मे अवैध शराब का कारोबार लगातार फलता फूलता जा रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार के खिलाफ समय समय पर छापेमारी की जाती रहती है.वहीं, सितंबर और अक्टूबर के महीने में लक्सर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ 12 बार छापेमरी की गई. लेकिन इन सब के बावजूद यह अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान डेराकराल गांव में छापेमारी करते हुए 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को हिरासत मे लिया है.वहीं, कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में नशें के मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में हमने देर रात मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र लिखिन्दर निवासी डेरा कराल थाना कोतवाली लक्सर बताया है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details