हरिद्वार: 83 वर्ष बाद साल 2021 में 11 वर्षों में आया कुंभ पर्व इतिहास में पहली बार समय से काफी पहले संपन्न कराया जा सकता है. हालांकि, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत कुंभ को 30 अप्रैल तक कराने की बात कह रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड में जिस तरह की स्थिति वर्तमान में है उसको देखते हुए सरकार कुंभ को वक्त से पहले ही संपन्न कराने का फैसला ले सकती है. अगर ऐसा होता है तो इतिहास में ये पहली बार होगा कि 12 साल बाद लगने वाला कुंभ वक्त से बहुत पहले ही खत्म हो जाएगा. इससे पहले ही कोरोना को देखते हुए 5 महीने चलने वाले कुंभ को एक महीने तक सीमित कर दिया गया है. इतिहास में ये भी पहली बार हुआ है कि कुंभ को एक महीने का कर दिया गया हो.
क्या समय से पहले संपन्न हो जाएगा कुंभ?
प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. कुंभ के कारण कोरोना संक्रमण के हालात और बदतर होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पिछले तीन दिनों में उत्तराखंड में हर रोज 1900 से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. पांच दिनों में उत्तराखंड में 8 हजार 765 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि पांच दिन में 50 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है.
उत्तराखंड में बीते 5 दिनों के हालात
केवल कुंभ नगरी हरिद्वार की बात करें तो पांच दिनों में 2 हजार 526 केस सामने आए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि शाही स्नानों के बाद इन आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी समेत अखाड़े के 17 संत कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं, इसी अखाड़े से जुड़े हुए महंत नरेंद्र गिरि जो अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी हैं, 11 अप्रैल से ही कोरोना के कारण बीमार हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. उनके साथ ही कई और अखाड़ों से जुड़े संत भी कोरोना से पीड़ित हैं. गौर करें कि अबतक 60 से ज्यादा साधु-संत कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कई संत और श्रद्धालु बीमार भी हैं. हरिद्वार सीएमओ डॉ. एसके झा ने इस बात की पुष्टि की है.
पांच दिनों में इतने संत हुए संक्रमित-
महामंडलेश्वर की मौत से सकते में संत समाज
वहीं, देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देवदास (65) की मौत के बाद संतों के बीच भी बैचेनी बढ़ गई है. महामंडलेश्वर कोविड जांच में संक्रमित पाए गये थे. उनको सांस में तकलीफ और बुखार की शिकायत थी. श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के वयोवृद्ध महामंडलेश्वर कपिल देव दास की मौत से बैरागी संत समाज सहित पूरा संत समाज सकते में है.
इस घटना के तुरंत बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और उनके सहयोगी आनंद अखाड़े ने 17 अप्रैल को कुंभ मेला समापन की घोषणा कर दी है. निरंजनी अखाड़े के साधु संतों की छावनियां 17 अप्रैल को खाली कर दी जाएंगी.
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने कहा कि-
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन काफी महत्वपूर्ण है. कुंभ काफी विराट चल रहा है. कुंभ की भव्यता भी काफी है. इसको देखते हुए निरंजनी और आनंद अखाड़े के महामंडलेश्वर और महंतों ने निर्णय लिया कि 17 तारीख को वे अपनी छावनी को हटा लेंगे. 17 तारीख के बाद उनके अखाड़े में कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा. जो साधु -संत बाहर से आए हैं, वह वापस चले जाएंगे. जो हरिद्वार के साधु-संत हैं, वह अपने अखाड़े में वापस आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अब परिस्थिति अनुकूल नहीं हैं, इस वजह से उनके द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
वहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि-
"निरंजनी अखाड़े द्वारा कुंभ के समापन का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि हरिद्वार में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस कारण 27 अप्रैल के स्नान में उनके अखाड़े से 15 से 20 साधु-संत ही स्नान करेंगे. इसके लिए उनके द्वारा अखाड़े के सभी साधु-संतों और भक्तों से निवेदन किया गया है कि सभी अब हरिद्वार को खाली कर दें. अपने निवास पर चले जाएं, इसमें सभी की सुरक्षा है.
कुंभ संपन्न करने को लेकर अखाड़ों में रार
उधर, निरंजनी अखाड़े की ओर से कुंभ समापन की घोषणा से बैरागी संत नाराज हो गए हैं. निर्वाणी और दिगम्बर अखाड़ों ने निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों से माफी मांगने की मांग की है. उनका कहना है कि मेला समापन का अधिकार केवल मुख्यमंत्री और मेला प्रशासन को है. ऐसे में घोषणा करने वाले संत यदि माफी नहीं मांगते तो वो अखाड़ा परिषद के साथ नहीं रह सकते हैं. उनका मेला जारी रहेगा और 27 अप्रैल को सभी बैरागी संत शाही स्नान करेंगे.
वहीं, बड़ा उदासीन अखाड़ा भी बिना सर्वसम्मति के इस तरह कुंभ संपन्न कराने के पक्ष में नहीं है. अखाड़े के महंत महेश्वर दास का कहना है कि किसी से सलाह लिए बगैर ऐसा फैसला मान्य नहीं है.
इसके साथ ही कुंभ समाप्ति का जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भी विरोध किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि-
"कुंभ किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि सबका है. किसी को अधिकार नहीं कि वो सब पर अपना फैसला थोपे. कुंभ की एक समयसीमा होती है जो पूरी होनी चाहिए. ग्रह नक्षत्र के आधार पर कुंभ मेले का आरम्भ और समापन होता है. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज कुम्भ मेले के समापन तक हरिद्वार में ही रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए उन्होंने केवल अपने बड़े कार्यक्रम रद्द किये हैं, बाकी उनके यज्ञ अनुष्ठान शिविर में ही चलते रहेंगे."
वहीं, निरंजनी और आनंद अखाड़े पर कटाक्ष करते हुए अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि-
"इस समय पूरे देश में कोरोना है, यदि उनके साधु संत हरिद्वार छोड़कर चले जाएंगे तो क्या वहां उन्हें कोरोना नहीं होगा. बेहतर है कि कोरोना से बचने के लिए एक जगह रहकर सरकार द्वारा गाइडलाइंस का पालन किया जाए."