उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल परिसर में घुसे गजराज, लोगों की अटकी सांसें - हरिद्वार जंगली हाथी

हरिद्वार स्थित भेल के अस्पताल परिसर में जंगली हाथी घुस गया. अस्पताल परिसर में हाथी के आने हड़कंप मच गया. अस्पताल कर्मचारियों के शोर मचाने के बाद हाथी वापस जंगल में लौट गया.

Haridwar Wild Elephant
हरिद्वार जंगली हाथी

By

Published : Nov 3, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 3:46 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर शाम एक जंगली हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व से बाहर निकल कर हरिद्वार स्थित भेल के अस्पताल परिसर में घुसा गया. ऐसे में अस्पताल परिसर में हाथी के आने हड़कंप मच गया. वहीं, अस्पताल कर्मचारियों के शोर मचाने के बाद हाथी वापस जंगल में लौट गया. गनीमत ये रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

अस्पताल परिसर में घुसे गजराज.

राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से आए दिन हाथी भेल क्षेत्र में आ जाते हैं. मंगलवार शाम के वक्त हाथी भेल अस्पताल के परिसर में आ धमका. जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने हाथी को भगाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन हाथी परिसर में ही घूमता रहा. जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी. मगर, वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही हाथी अस्पताल की दीवार फांदकर जंगल में वापस चला गया.

पढ़ें- 'हाथ जोड़ते' ही पसीजा शिक्षा मंत्री का दिल, अभ्यर्थियों को दिया ये आश्वासन

बहरहाल, गनीमत ये रही कि अस्पताल परिसर में हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. हालांकि, जबतक हाथी काफी अस्पताल परिसर में ही घूमता रहा और तब तक लोगों की सांस अटकी रही. वहीं, हाथी के जंगल की ओर वापस लौटने के बाद ही अस्पताल के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Nov 18, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details