हरिद्वार:धर्मनगरी में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी लगातार जारी है. ताजा मामला कनखल स्थित द्वारिका विहार फेस -2 कॉलोनी का है, जहां पर अचानक हाथी आने से हड़कंप मच गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वर्कआउट कर रहे युवाओं ने बनाया घटना का वीडियो:वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जिम में वर्कआउट कर रहे युवा हाथी को देखकर उसका वीडियो बनाने लगते हैं और अफरा-तफरी का माहौल मच जाता है. जगदीशपुर क्षेत्र में लगातार हाथियों का दिखना जारी है. पहले तो इस क्षेत्र में ज्यादातर हाथी रातों में ही दिखा करते थे, लेकिन अब मानों हाथियों को भी आमजन की तरह कॉलोनी में सैर करने की आदत हो गई है.
ये भी पढ़ें:वन्यजीव प्राणी सप्ताह: राजाजी और जिम कॉर्बेट में मनाया गया हाथी दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन