हरिद्वार:धर्मनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में यहां रहने वाले लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. जहां कल देर रात भेल अस्पताल परिसर में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. वहीं, भेल कंपनी के हिप डिफेंस प्रोजेक्ट के पास गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली. लिहाजा, वन विभाग के अधिकारियों के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को न घुसने देने के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि भेल और आसपास का क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटा हुआ है. ऐसे में यहां लगातार जंगली जानवरों की मूवमेंट देखी जा सकती है. वहीं, वन्य जीव संघर्ष में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, वन प्रभाग के अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लाख दावे किए जाते हैं. मगर जमीनी स्तर पर अधिकारियों के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं.