हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तत्कालीन ओएसडी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी एस्ट्रोलॉजिस्ट सपना श्री का आपसी झगड़ा अब सड़कों पर आ गया है. दोनों पति-पत्नी के संबंध इतने बिगड़ गये कि पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना ने उनके घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सपना ने अपने पति पर नाबालिग लड़की को घर में रखने और अपने साथ मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है. सपना ने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है. पुलिस मामले में जांच की बात के साथ ही दोनों की कॉउंसिलिंग की बात कह रही है.
सपना श्री का कहना है कि संबंध ठीक न होने के कारण वे पति से अलग रह रही थीं. यह मकान हमारे द्वारा कनखल में खरीदा गया है. उन्होंने कहा मेरे पति कोई काम नहीं करते. उनके पति ने उनकी गैरमौजूदगी में एक नाबालिग लड़की कई दिनों से घर में रखा है.
पढ़ें-लक्सर को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात, शासन को भेजा प्रस्ताव