उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: पहले पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, फिर दिया तीन तलाक

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति और ससुरालियों के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले जांच शुरू कर दी है.

Laksar Triple talaq case
लक्सर कोतवाली

By

Published : Nov 13, 2020, 5:46 PM IST

लक्सर: कोतवाली में शुक्रवार को तीन तलाक का नया मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पति पर जहां तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. वहीं, ससुरालियों पर मारपीट करने के आरोपी में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता गुलशन पुत्री जमील निवासी खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस को बताया कि साल 2016 में उसकी शादी मुन्तियाज पुत्र मुस्तकीम निवासी मरगूब पुर थाना बहादराबाद के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही गुलशन के ससुराल वाले उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे. मुन्तियाज का बड़ा भाई इंतजार गुलशन पर बुरी नजर रखता था समय-समय पर उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था. जिसकी शिकायत उसने अपने पति और सास-ससुर से भी की थी. लेकिन उन्होंने उसे मुंह बंद रखने को कहा. साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पढ़ें-रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गुलशन ने जब इसका विरोध किया तो छह अक्टूबर को ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाला दिया. तभी से वह अपने पिता के घर खड़ंजा कुतुबपुर में ही रह रही थी. 31अक्टूबर को गुलशन के पिता किसी काम से खेत पर गए हुए थे, तब उनकी गैरमौजूदगी में उसका पति मुन्तियाज अपने पिता मुस्तकीम व भाई मुर्तजा के साथ उसके घर आए और कहां की तेरे पिता ने हमारी बात नहीं मानी अब हम तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे कहकर गंदी-गंदी गालियों के साथ वहीं पड़े लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंची उसकी मां जुलेखा व अयूब पुत्र अली हसन, खलील पुत्र रसीद आ गए. उनके सामने भी उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मुन्तियाज ने उसे तीन तलाक दे दिया. मेडिकल कराने के बाद शबनम लक्सर कोतवाली पहुंची, जहां उनसे पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ तहरीर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details