उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इश्क की राह में मिला धोखा, जिस ब्वॉयफ्रेंड के लिए पति को छोड़ा, उसने भी की बेवफाई - प्रेमी धोखेबाज निकाला

पड़ोसी के प्रेम में फंसी दो बच्चों की मां ने पहले पति से तलाक ले लिया और फिर प्रेमी के साथ भाग गई. लेकिन महिला की आंखें तब खुली जब प्रेमी धोखेबाज निकाला और महिला का इस्तेमाल करने के बाद शादी से मुकर गया. ये पूरा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का.

इश्क
इश्क

By

Published : Jul 11, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 4:12 PM IST

हरिद्वार: लव, सेक्स और धोखे की ये पूरी कहानी हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है. अब महिला धोखेबाज प्रेमी को सजा दिलाने के लिए थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. हालांकि महिला थकहार कर कोर्ट की शरण में पहुंची. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

महिला ने अपनी गृहस्थी बर्बाद करने की पूरी कहानी तहरीर के जरिए पुलिस को बताई. महिला ने बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से हुई थी. महिला के दो बच्चे भी है. महिला का पति काम से चक्कर में अक्सर बाहर रहा करता था. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले युवक ने महिला पर डोर डालने शुरू किए. पति की गैरमौजूदी में दोनों नजदीक भी आने लगे.
पढ़ें-Cyber Fraud: बिजली बिल बकाया के नाम पर 3 लाख की ठगी, ऐसे मैसेज से रहे सावधान

धीरे-धीरे दो बच्चों की मां भी युवक के प्रेम में पड़ गई. बात दोनों की शादी तक पहुंच गई, लेकिन पति बीच में रोड़ा बन रहा था और महिला का अपने बच्चों की फिक्र भी सत्ता रही थी. आरोप है कि प्रेमी ने महिला को अपने प्रेम जाल में इस कदर फंसाया कि वो पति से तलाक तक लेने को तैयार हो गई है. वहीं प्रेमी ने बच्चों का खायल रखने का भी वादा किया था.

महिला का आरोप है कि इस बीच आरोपी उसे नजीबाबाद के होटल में भी लेकर गया. वहीं, हरिद्वार में भी उसके साथ कई बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. महिला के मुताबिक काफी दिनों तक उसका इसी तरह यौन शोषण होता है. प्रेमी ने प्यार में पागल में महिला ने अपने पति से तलाक लिया और प्रेमी से शादी से सपने सजाने लगी, लेकिन महिला का भ्रम उस दिन टूट जब आरोपी ने आखिर समय पर शादी करने के इनकार दिया है. अब महिला इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रही है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.

वहीं इस मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने निकाह से इंकार करते हुए गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी.

Last Updated : Jul 12, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details