उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पत्नी ने लगाया पति पर तेजाब डालकर जलाने का आरोप, मुकदमा दर्ज - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में एक महिला ने अपने पति पर उसे तेजाब डालकर जान से मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

wife-accuses-husband-of-burning-acid-by-pouring-acid-in-haridwar
हरिद्वार में पत्नी ने लगाया पति पर तेजाब डालकर जलाने का आरोप

By

Published : Mar 16, 2022, 7:36 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक शादीशुदा महिला की ओर से भेजी गई तहरीर के आधार पर उसके पति के खिलाफ जान से मारने के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है. महिला का आरोप है की उसके पति ने उस पर तेजाब छिड़कर उसे मारने का प्रयास किया. बुरी तरह से झुलसी महिला का अभी भी उपचार चल रहा है.

ग्राम सलेमपुर की रहने वाली रौशन ने पुलिस को बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, ये सभी उसके साथ ही रहते हैं. महिला का कहना है कि उसका निकाह दिलशाद निवासी जसपुर जिला बिजनौर के साथ हुआ था.

पढ़ें-चिदानंद मुनि द्वारा किया गया अतिक्रमण 23 दिनों में होगा ध्वस्त, कोर्ट का आदेश

महिला का कहना है कि आरोपी पति ने पहले भी निकाह किया था. उसने अपनी पहली पत्नी को अपने परिजनों के साथ मिलकर जलाकर मार डाला है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की पांच मार्च की रात 9 बजे जब वह खाना बना रही थी तो उसके पति दिलशाद ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. जिससे वह कई जगह से बुरी तरह से जल गई.

झुलसी हालत में पीड़िता को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किसी तरह उसकी जान बची. वहीं, मामले में कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details