लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में एक विधवा के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने एक बस कंडक्टर पर शारीरिक शोषण और उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि उसके पति की मौत हो चुकी है. वो क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है. फैक्ट्री आने जाने के दौरान बस कंडक्टर का काम करने वाले जुबैर नाम के आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी उसके साथ निकाह का वादा करके लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में ममता जोशी तीन साल से लापता, तलाश में भटक रहा परिवार