उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2021 के महाकुंभ की तैयारियां तेज, गंगनहर पटरी के चौड़ीकरण का कार्य शुरू - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की में साल 2021 में महाकुंभ को देखते हुए गंगनहर पटरी के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन इस मार्ग को कांवड़ यात्रा के लिए भी स्तेमाल करेगा.

mahakumbh
2021 के महाकुंभ की तैयारियां हुईं तेज

By

Published : Dec 17, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 1:09 PM IST

रुड़की: राज्य सरकार द्वारा साल 2021 मे होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है. महाकुंभ मेले में सभी श्रद्धालु रुड़की से होकर ही हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके चलते शहर में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड की गंगनहर पटरी का चौड़ीकरण भी शुरू हो गया है. वहीं, ये पटरी बनाने का कार्य पहली बार हो रहा है.

2021 के महाकुंभ की तैयारियां हुईं तेज

अभी तक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, नहर पटरी का चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं को काफी आराम हो जाएगा. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि उत्तराखंड और यूपी सरकार लगातार कुंभ की तैयारियों पर काम कर रही है. कुंभ को देखते हुए नहर पटरी के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: व्यापारी की हत्या पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार

बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि नहर पटरी के चौड़ीकरण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं, बत्रा ने कहा कि प्रशासन इस मार्म से हर साल होने वाले कांवड़ मेले को भी निकाल सकता है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details