रुड़की: राज्य सरकार द्वारा साल 2021 मे होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है. महाकुंभ मेले में सभी श्रद्धालु रुड़की से होकर ही हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके चलते शहर में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड की गंगनहर पटरी का चौड़ीकरण भी शुरू हो गया है. वहीं, ये पटरी बनाने का कार्य पहली बार हो रहा है.
अभी तक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, नहर पटरी का चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं को काफी आराम हो जाएगा. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि उत्तराखंड और यूपी सरकार लगातार कुंभ की तैयारियों पर काम कर रही है. कुंभ को देखते हुए नहर पटरी के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है.