हरिद्वार:आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को अक्सर आपने कार्यकर्ताओं से माला नहीं पहनते हुए देखा होगा. इसको लेकर लोगों के मन में उधेड़बुन चल रही थी. हरिद्वार में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी जुबानी इस सवाल का जवाब दिया है. जिसके बाद लोगों को उनके माला न पहनने की हकीकत का पता चल जाएगा.
गौर हो कि बीते दिन चंद्रशेखर आजाद ने ज्वालापुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के साथ ज्वालापुर में रोड शो किया. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद के रोड शो में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा. चंद्रशेखर आजाद से मिलने के लिए बड़ी संख्या समर्थक पहुंचे, लेकिन एक अलग ही नजारा इस रोड शो में देखने को मिला.
जहां भी चंद्रशेखर आजाद का काफिला रुका वहां समर्थकों द्वारा चंद्रशेखर आजाद को माला पहनाने की कोशिश की जाती रही. लेकिन चंद्रशेखर आजाद माला पहनने से इनकार करते दिखाई दिए. माला न पहनने को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो अपने आदर्श डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर, ज्योतिबा फुले, काशीराम और भगत सिंह को मानते हैं और उनके आदर्शों पर हम चल रहे हैं.