उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह क्लेश में पूरे परिवार ने निगला जहर, महिला की मौत - रुड़की में जहर खाने से एक की मौत

एक परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया. ऐसे में परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े जहां महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Oct 21, 2020, 10:06 PM IST

रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गंजा माजरा गांव निवासी एक परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया. ऐसे में परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े जहां महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला का पति और एक बच्चे का उपचार अभी चल रहा है जबकि, एक बच्चे को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

दरअसल, रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गंजा मजरा गांव निवासी 35 वर्षीय एक युवक की शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद उसके एक 9 वर्ष और एक 6 वर्ष का बेटा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से इनके परिवार में क्लेश चल रहा था. इस कारण मंगलवार देर रात युवक उसकी पत्नी और दोनों बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उनकी हालत बिगड़ी तो इसकी भनक घर के अन्य सदस्यों को लगी.

पढ़ेंः कर्मकार कल्याण बोर्ड से हटाए गए हरक सिंह, मामले में CM त्रिवेंद्र ने साधी चुप्पी

आनन-फानन में घर के अन्य सदस्य चारों को छुटमलपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, एक बच्चे की हालत सामान्य देखते हुए उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. जबकि, एक बच्चे और उसके पिता का उपचार अभी भी चल रहा है.

वहीं, इस सम्बंध में बुग्गवाला थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details