रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गंजा माजरा गांव निवासी एक परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया. ऐसे में परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े जहां महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला का पति और एक बच्चे का उपचार अभी चल रहा है जबकि, एक बच्चे को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
दरअसल, रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गंजा मजरा गांव निवासी 35 वर्षीय एक युवक की शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद उसके एक 9 वर्ष और एक 6 वर्ष का बेटा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से इनके परिवार में क्लेश चल रहा था. इस कारण मंगलवार देर रात युवक उसकी पत्नी और दोनों बच्चों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उनकी हालत बिगड़ी तो इसकी भनक घर के अन्य सदस्यों को लगी.