उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 14, 2020, 3:12 PM IST

ETV Bharat / state

रुड़की: दिव्यांगों को बांटे गए व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल

रुड़की में दिव्यांगजनों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी वाप्कोस द्वारा शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरित किया गया.

etv bharat
दिव्यांगों को बांटे व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल

रुड़की: सिविल अस्पताल में दिव्यांगजनों के उपकरण बनाने वाली कंपनी वाप्कोस द्वारा शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण बांटे गए. इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग भी कंपनी को सहयोग कर रही है. बता दें कि दिव्यांगजनों के उपकरण बनाने वाली कंपनी ने कुछ महीने पहले रुड़की में एक शिविर लगाकर 164 दिव्यांग लोगों का रजिस्ट्रेशन किया था.

हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के लागू होने के चलते उपकरण को बांटे जाने में देरी हुई. लेकिन आज कंपनी ने समाज कल्याण के साथ मिलकर सिविल अस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया. जिसमें करीब 40 लोगों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल जैसे उपकरण बांटे गए.

ये भी पढ़ें:खेत में मिला विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कंपनी के परियोजना प्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि यह शिविर कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. करीब 40 से 50 लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से उपकरण दिए जा रहे हैं. कोरोना के चलते भीड़ ज्यादा ना हो इसीलिए कुछ लोगों को कल और कुछ लोगों को परसों उपकरण दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details