रुड़की: सिविल अस्पताल में दिव्यांगजनों के उपकरण बनाने वाली कंपनी वाप्कोस द्वारा शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण बांटे गए. इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग भी कंपनी को सहयोग कर रही है. बता दें कि दिव्यांगजनों के उपकरण बनाने वाली कंपनी ने कुछ महीने पहले रुड़की में एक शिविर लगाकर 164 दिव्यांग लोगों का रजिस्ट्रेशन किया था.
हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के लागू होने के चलते उपकरण को बांटे जाने में देरी हुई. लेकिन आज कंपनी ने समाज कल्याण के साथ मिलकर सिविल अस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया. जिसमें करीब 40 लोगों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल जैसे उपकरण बांटे गए.