लक्सर: तहसील क्षेत्र में बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. टिक्कमपुर सुल्तानपुर में बनाए गए खाद्य विभाग के गेहूं खरीद केंद्र पर 180 कुंतल गेहूं की खरीद की गई. उप जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को गेंहू खरीद के दौरान किसानों को परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि जनपद में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. लक्सर तहसील में कुल 6 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इनमें खाद्य विभाग का 1, यूसीएफ के 4 और एनसीसीएफ का 1 केंद्र बनाया गया है. गेहूं की कटाई शुरू नहीं होने के कारण अभी तक केंद्रों पर खरीद शुरू नहीं हो सकी थी. एक किसान ने क्रय केंद्र पहुंचकर अपनी फसल बेचने से गेहूं खरीद की शुरूआत की. टिक्कमपुर सुल्तानपुर में खाद्य विभाग के केंद्र पर पहुंचकर किसान ने 180 कुंतल गेहूं बेचा. इस दौरान वरिष्ठ विपणन निरीक्षक गुलाब सिंह रावत मौजूद थे.