उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में केंद्रों पर पर शुरू हुई गेहूं की खरीद, किसानों की समस्याओं पर दिया जा रहा ध्यान

हरिद्वार के लक्सर तहसील में गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

wheat purchases in laksar
wheat purchases in laksar

By

Published : Apr 9, 2021, 10:54 PM IST

लक्सर: तहसील क्षेत्र में बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. टिक्कमपुर सुल्तानपुर में बनाए गए खाद्य विभाग के गेहूं खरीद केंद्र पर 180 कुंतल गेहूं की खरीद की गई. उप जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को गेंहू खरीद के दौरान किसानों को परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जनपद में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. लक्सर तहसील में कुल 6 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इनमें खाद्य विभाग का 1, यूसीएफ के 4 और एनसीसीएफ का 1 केंद्र बनाया गया है. गेहूं की कटाई शुरू नहीं होने के कारण अभी तक केंद्रों पर खरीद शुरू नहीं हो सकी थी. एक किसान ने क्रय केंद्र पहुंचकर अपनी फसल बेचने से गेहूं खरीद की शुरूआत की. टिक्कमपुर सुल्तानपुर में खाद्य विभाग के केंद्र पर पहुंचकर किसान ने 180 कुंतल गेहूं बेचा. इस दौरान वरिष्ठ विपणन निरीक्षक गुलाब सिंह रावत मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंःटिहरी SSP तृप्ति भट्ट कोरोना संक्रमित, डीएम ईवा आशीष ने खुद को किया आइसोलेट

वहीं, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उप जिलाधिकारी ने बताया कि गेंहू खरीद केंद्रों पर कर्मचारियों की तैनाती से लेकर बोरे आदि व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं. सभी केंद्र प्रभारियों को गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को परेशानी नहीं होने देने तथा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details