हरिद्वार: सूरज देव का पारा चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों और खेतों में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के सहदेवपुर गांव का है. यहां शनिवार को गेहूं के खेत में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि करीब 15 बीघा के खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. इसके अवाला खेत में रखा भूसा भी आग की भेंढ़ चढ़ गया.
जानकारी के मुताबिक सहदेवपुर गांव में किसान पवन और पान्दी के खेत पास-पास हैं. शाम को अचानक लोगों ने पवन के खेत धुआं निकलते हुए देखा. कुछ ही देर में आग की लपटें तेज उठने लगीं. आग को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग पान्दी फार्म तक पहुंच गई थी. पान्दी फार्म में पड़ा भूसा जलकर राख हो गया.